
Maharajganj : पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज में बारहवीं के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो -: पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज में सोमवार को बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि अनुशासन छात्र जीवन का आवश्यक अंग है। यह सफलता की कुंजी है और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर एकाग्र होकर बढ़ते रहना चाहिए। संस्थान के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने शिक्षा को जीवन की आधारशिला बताया, जबकि प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा की तैयारी करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। विदाई समारोह में छात्रों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना और नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कु. अंशिका वर्मा के नृत्य ने विशेष सराहना बटोरी। कार्यक्रम का संचालन ग्यारहवीं के करन कुमार व कु. नव्या जायसवाल ने किया। अध्यक्षता सोनपति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश शर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि राजकिशोर वर्मा रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : video स्कूल में दावत के दौरान गुरूजी ने मांगा चुम्मा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल